जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत पुराने सभागार में जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर एक दिवसीय मानसिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. महेश हेम्ब्रम, शिशु विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार सिंह, साइकेट्रिस्ट डॉ स्मिता हेम्ब्रोम आदि उपस्थित थे। शिविर में 17 मानसिक दिव्यांगों की जांच की गयी, जिनका दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाकर स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से जोड़ा जायेगा। मौके पर आवेदन भी लिया गया। शिविर को सफल बनाने मे डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल, छाकू माझी व ललिता पुरान का अहम योगदान रहा।
मानसिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन, निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का मिला लाभ

Leave a comment