मिरर मीडिया : बुधवार को धनबाद के बी. एस. एस बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावक -शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बाबत विद्यालय के बाल संसद की प्रधानमंत्री रानी कुमारी के नेतृत्व में आए हुए अभिभावकों को रोली चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। वहीं विद्यालय द्वारा अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वर्ग अष्टम एवं दशम के बच्चों पर विशेष ध्यान देने,विद्यालय में छात्र/ छात्राओं के पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।[su_image_carousel source=”media: 50645,50647,50648,50649,50650″ crop=”none”]
वहीं विद्यालय के बाल संसद के प्रधान मंत्री रानी कुमारी के नेतृत्व में ज्योति कुमारी, सगुण साव, हर्षिता कुमारी, नंदनी कुमारी, आनंदी कुमारी आदिछात्र/छात्राओं ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अपने विचार को रखा। विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी के नेतृत्व में दहेज प्रथा अभिशाप नाटक का मंचन किया गया। शिक्षक संजय कुमार, राकेश कुमार, एनावेल सुषमा कांडुलना, अनुपम सुप्रिया रश्मि के द्वारा विस्तृत रूप से आयोजन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर रेणु कुमारी,सुमित्रा कुमारी,कुमारी पारुल,नागेंद्र प्रसाद,रमेश त्रिपाठी,असरफी लाल सरोज,रिम्पा दत्ता एवं मनोज कुमार उपस्थित थे।

