आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन
9 वर्षों से कर रहे थे निरंतर प्रयास, सहायता का था इंतज़ार
शिविर मे आने पर दिव्यांग पुत्र को तत्काल मिली पेंशन, ट्राई साइकिल एवं गोल्डन कार्ड
योग्य लभुकों को मिली पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, मिनटों में बने राशन कार्ड
शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा
कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित
मिरर मीडिया : 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है। सोमवार को जिले के 5 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या-33 अंतर्गत सामुदायिक भवन, धनसार में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), तोपचांची प्रखंड के कोरकोटा पंचायत में निदेशक डीआरडीए, बाघमारा प्रखंड के झींझीपहाड़ी पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी, बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं एग्यारकुण्ड प्रखंड के पंचमोहली पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
लाभुकों के अनुभव
बलियापुर के करमाटांड़ के 10 वर्षीय देव किस्कु बचपन से ही मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। आज शिविर मे आने पर उन्हे ऑन स्पॉट ट्राई साइकिल, पेंशन एवं गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया। तत्काल लाभ मिलने पर उनके पिता के आँखों से आँसू छलक पड़े। उन्होंने बताया कि देव किस्कु अपने चार भाई-बहनों मे सबसे बड़ा है। उनके पुत्र के एक वर्ष के होने पर उन्हे उसकी परिस्थिति के विषय मे ज्ञात हुआ। तब से लेकर अब तक *सभी कार्यालयों एवं जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाने के उपरांत भी अब तक सरकार से कोई सहायता नहीं मिली थी।आज 10 वर्षों के इंतज़ार के बाद पंचायत मे आयोजित *शिविर मे आने पर उनके पुत्र को ट्राई साइकिल मिली, पेंशन स्वीकृत हुआ एवं आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड निर्गत किया गया।* इस हेतु देव किस्कु के माता-पिता ने राज्य सरकार के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।
बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत बौआकला दक्षिण पंचायत की धुकनी देवी, पोपी साव, अरुण भुईया एवं गुरुदास बाउरी सहित 24 गरीब परिवारों के सदस्य आज अत्यंत प्रसन्न है। उनके पास पक्का घर नहीं होने के कारण वह हर मौसम में अपने कच्चे झोपड़ियों में रहने को मजबूर थे। उन्हें हर दिन सांप और बिच्छू इत्यादि का डर तो रहता ही था, साथ ही झोपड़ी की छत गिरने का डर भी निरंतर बना रहता था। आज उनके पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ऐसे कुल 24 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ प्रदान किया गया। सभी ने इस हेतु राज्य सरकार का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।
सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 4803 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।
जिसमें धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 33 से 302, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या- 2 एवं 4 से 384, तोपचांची प्रखंड के कोरकोटा पंचायत से 732, बाघमारा प्रखंड के बौआकला दक्षिण पंचायत से 682 व झींझीपहाड़ी पंचायत से 551, बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत से 902, एग्यारकुण्ड प्रखंड के पंचमोहली पंचायत से 765 एवं गोविंदपुर प्रखंड के दमकरा बरवा पंचायत से 485 आवेदन प्राप्त किए गए।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।

