मिरर मीडिया धनबाद: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन हेतु सरकारी योजना पर जिले के सभी प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस बाबत अवर न्यायधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारीओं के नेतृत्व में जिले मे कार्यरत पीएलबी, एनजीओ, डालसा के पैनल अधिवक्ताओं ने जिले में स्थित सभी विधिक सहायता केंद्रों, पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर लोगों को आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी।
वही दर्जनों लोगों से विभिन्न तरह के आवेदन भी लिए गए। अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 10 जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है ।जिसमें आज विशेष रूप से आदिवासियों के अधिकार एवं उनके कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ज्यादा से ज्यादा गरीब, लाचार, वंचित जनमानस तक पहुंचने का कार्य किया गया जिससे कि पिछले पैदान पर बैठे आदिवासी ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाई जा सके।
उन्होंने बताया कि सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मध्यस्थता, लोक अदालत , स्थाई लोक अदालत की मदद से न्यायालयों में सालों से लंबित मामलों का सुलह- समझौता कराकर वादों का निपटारा कराने में अहम भूमिका अदा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक लगातार जारी रहेगा।