जमशेदपुर : पुलिस प्रशासन, जिला बाल संरक्षण ईकाई, एक्शन एड-रांची, चाइल्डलाइन-पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में बाल संरक्षण के लिए कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों व संबंधित विभागों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर थाना स्थित सभागार में किया गया। उपाधीक्षक मुख्यालय-2 सह विशेष किशोर पुलिस इकाई कमल किशोर व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी के द्वारा बाल संरक्षण इकाई के कार्य व दायित्वो के बारे में जानकारी दी गई। एक्शन एड के राज्य मैनेजर नीरज कुमार ने बच्चों का विद्यालय से जुड़े रहने में पुलिस की भूमिका तथा उन्हें किस प्रकार से सहयोग किया जा सकता है इसके बारे में बताया। पीयूष सेनगुप्ता राज्य कार्यक्रम प्रबंधक-एक्शन एड द्वारा जुविनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट व पुलिस की भूमिका विषय पर उपस्थित सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। चाइल्ड लाइन से लक्खी दास के द्वारा चाइल्ड लाइन के कार्य व दायित्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर अरविंदा, सभी थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी चाइल्ड लाइन के निर्देशक, केंद्र समन्वयक, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।