मिरर मीडिया : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन,(NMOPS) झारखंड के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार आगामी दिनांक 13 मार्च 2022 दिन रविवार को NMOPS जिला इकाई धनबाद के द्वारा पेंशन चेतना यात्रा सह जिला अधिवेशन का कार्यक्रम उच्च विद्यालय धनबाद के प्रांगण आयोजित की गई है।

इस कार्यक्रम में पूरे जिले के सरकार के विभिन्न विभागों में 2004 के बाद बहाल कर्मचारी अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उपस्थित होंगे । इस कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी विभागों के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे । इसकी तैयारी को लेकर जिला कार्यकारिणी के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन गांधी सेवा सदन धनबाद में की गई।
कांफ्रेंस में प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी और जिला संयोजक जय होरो के द्वारा जिले के सभी पेंशन विहीन साथियों को उक्त अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया।

