जमशेदपुर : आदित्यपुर के दिंदली बाजार स्थित कपड़े की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दुकान के रैक पर रखे 30 से 35 हजार के कपड़ों की चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह दुकानदार को तब मिली जब दुकान खोलने पहुंचे। इस घटना से पूरे बाजार के व्यवसायियों में नाराजगी देखी गई। सभी अपने प्रतिष्ठान बंद कर आदित्यपुर थाना पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। इस घटना को लेकर बाजार में तैनात सुरक्षाकर्मियों के रवैए पर भी सवाल उठने लगे हैं। बाजार समिति की ओर से दुकानों की सुरक्षा के लिए नियमित गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है। बावजूद इसके रात साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
आदित्यपुर के दिंदली बाजार में 35 हजार के कपड़ों की चोरी, व्यवसायियों में आक्रोश

Leave a comment