Homeराज्यDELHIपहलगाम हमला: लंदन में भारतीयों और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों में टकराव, पाक अधिकारी...

पहलगाम हमला: लंदन में भारतीयों और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों में टकराव, पाक अधिकारी ने किए धमकी भरे इशारे

नई दिल्ली/लंदन। पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न आतंकवाद से बाज आने वाला है और न ही अपनी नीच हरकतों से। पहलगाम हमले के बाद जब पूरा विश्व पाकिस्तान की निंदा कर रहा है, तब भी उसकी बेशर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लंदन में शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान, पाकिस्तानी सेना के अधिकारी कर्नल तैमूर राहत ने सारी हदें पार करते हुए भारतीयों को गला काटने का इशारा कर दिया।

हद तो तब हो गई जब इस अधिकारी ने भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की चाय के साथ वाली तस्वीर को बार-बार लहराते हुए प्रदर्शनकारियों का अपमान करने की कोशिश की। वहां मौजूद भारतीयों ने इस घिनौनी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की असली मानसिकता को उजागर कर दिया है। एक तरफ पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने शांति प्रिय देश बताने का नाटक करता है, वहीं दूसरी ओर उसके अधिकारी खुलेआम हिंसा का संदेश दे रहे हैं। लंदन जैसे वैश्विक शहर में इस तरह की हरकत न सिर्फ कूटनीतिक नियमों की धज्जियां उड़ाती है, बल्कि यह दिखाता है कि पाकिस्तान आतंक और घृणा फैलाने से कभी बाज नहीं आएगा।

भारतीय समुदाय ने ब्रिटेन सरकार से इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरा भारत इस शर्मनाक हरकत की निंदा कर रहा है और दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा और भी बेनकाब हो गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!