गालूडीह वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा, मानगो आई 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Manju
By Manju
4 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में एक दिल दहला देने वाली घटना में 6 वर्षीय बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान चतरा जिले की रहने वाली सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के मानगो स्थित अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आई थी। इस घटना के बाद वाटर पार्क के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और प्रशासन ने पार्क को सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, चतरा निवासी मिथुन कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों समेत परिवार के 12 सदस्यों के साथ मानगो के डिमना रोड स्थित अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। गुरुवार को पूरा परिवार पिकनिक मनाने के लिए गालूडीह के बिरसा फन सिटी वाटर पार्क पहुंचा था। परिवार के सदस्य जब पार्क के वेव पूल में नहा रहे थे, तभी सृष्टि गहरे पानी की ओर चली गई और डूबने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का आरोप है कि घटना के वक्त वहां कोई भी लाइफगार्ड या बचाव दल मौजूद नहीं था। जब तक परिवार वालों ने उसे बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में बच्ची को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

इस दर्दनाक हादसे ने वाटर पार्क प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पार्क में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। यह भी बात सामने आई है कि पार्क में मौजूद एम्बुलेंस भी खराब हालत में थी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई मेडिकल टीम तैनात नहीं थी।

यह इस वाटर पार्क में हुई इस तरह की पहली घटना नहीं है। वर्ष 2022 में भी इसी पार्क में एक युवक की स्लाइड से गिरने से मौत हो गई थी, जिसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है।

प्रशासन की कार्रवाई, पार्क सील

घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस और घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से वाटर पार्क को सील करने का आदेश दिया है। पुलिस ने पार्क प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

इस घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छुट्टियों की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने एक बार फिर मनोरंजन स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर मुद्दे को सामने ला दिया है।

Share This Article