पाकुड़: जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। पाकुड़ कोर्ट के समीप एक हाईवा वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी करीम अंसारी (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद हाईवा चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही है।