हजारीबाग। शहर की सड़कों पर इन दिनों एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। कोलंबस चौक के पास एक ट्रैक्टर पर रखे बड़े-बड़े गुलाबी पत्थर राह चलते लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। हैरानी तब होती है जब लोगों को पता चलता है कि यह साधारण पत्थर नहीं, बल्कि पाकिस्तान से आया हुआ सेंधा नमक है, जिसे न सिर्फ व्रत और पूजा में उपयोग किया जाता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है।
इस अनोखे नमक को बेचने वाले जसवीर राम पंजाब से इसे ट्रैक्टर में लादकर हजारीबाग लाए हैं। उनका दावा है कि यह सेंधा नमक पाकिस्तान के सिंध और लाहौर की खदानों से आता है, जिसे वे अमृतसर के थोक बाज़ार से खरीदते हैं और बिहार-झारखंड के अलग-अलग शहरों में बेचते हैं।
स्वास्थ्य लाभ बना रहा आकर्षण का केंद्रजसवीर राम के अनुसार, यह गुलाबी सेंधा नमक गैस, अपच, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और थायराइड जैसी समस्याओं में राहत पहुंचाता है। यही कारण है कि हजारीबाग में इसे खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वे बताते हैं कि रोज़ाना करीब 30 से 40 किलो नमक की बिक्री हो रही है।
कीमत व आगे की योजनाफिलहाल यह नमक 80 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। जसवीर राम अब पंजाब से काला नमक मंगवाने की योजना भी बना रहे हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 रुपये प्रति किलो होगी।