HomeUncategorizedपूर्वी सिंहभूम जिले में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, पहले चरण...

पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से होगी शुरू

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाओ, पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से होगी शुरू जमशेदपुर। पंचायत चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। पंचायत चुनाव के लिए राज्य स्तर पर अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला स्तरीय तैयारी भी शुरू हो गई है। उपायुक्त विजया जाधव ने पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी जबकि 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। पहले चरण में घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा प्रखंडों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में नामांकन की प्रक्रिया 20 अप्रैल, तीसरे चरण में 25 और चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव में लगभग 11000 मतदान कर्मी लगाए जाएंगे। उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता जताई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की पूर्वी सिंहभूम जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे। उन्होंने नक्सली असर से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कहीं नक्सली असर है भी तो सुरक्षा बल उससे निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाएंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला परिषद की 27, पंचायत समिति की 275, मुखिया के 231 और वार्ड सदस्य के 2748 पदों के लिए चुनाव होंगे। जिले में कुल 2748 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में 10,68,042 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें महिला वोटरों की संख्या 5,35,830 है। इस मौके पर डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीसी सौरव सिन्हा, डीएसओ राजीव रंजन, डीटीओ दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविंद्र गागराई और जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा भी मौजूद थे।

Most Popular