पाकुड़- झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देश पर पाकुड़ जिले के ग्रामीण नेतृत्व को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। रिवैंप्ड राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत, जिले के 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दो दिवसीय ‘एक्सपोजर विजिट’ के लिए गोड्डा जिले के लिए रवाना किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक (ई-पंचायत) ई० आनंद प्रकाश भी उपस्थित थे।

क्षमतावर्धन और ‘मॉडल पंचायत‘ का लक्ष्य
‘एक्सपोजर विजिट’ के लिए निकले दल में पंचायत राज व्यवस्था के सभी महत्वपूर्ण स्तरों का प्रतिनिधित्व शामिल है। जिसमें मुखिया, उप-मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और प्रखंड समन्वयक,पंचायत राज स्वशासन परिषद के सदस्य शामिल हैं। साथ ही महिला सशक्तिकरण की कड़ी को मजबूत करने के ले जेएसएलपीएस सीएलएफ की दो दीदियों को भी विशेष रूप से दल का हिस्सा बनाया गया है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
रवानगी के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने कहा कि यह विजिट प्रतिनिधियों के विजन को बदलने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि रिवैंप्ड आरजीएसए का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है। गोड्डा में संचालित बेहतर मॉडल, स्वच्छता प्रबंधन और सामुदायिक विकास के कार्यों को देखकर हमारे जनप्रतिनिधि पाकुड़ की पंचायतों में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
दो दिनों तक चलेगा ‘सीखने का सफर‘.
यह 70 सदस्यीय दल गोड्डा जिले की आइएसओ ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगा। इस दौरान वहां के पंचायत सचिवालयों के सफल संचालन, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग की बारीकियों को समझा जाएगा। दल की वापसी के बाद, प्राप्त अनुभवों को पाकुड़ की पंचायतों में कार्ययोजना बनाकर लागू किया जाएगा।

