HomeUncategorizedप्राइवेट स्कूल के भारी-भरकम फीस का बोझ नहीं उठा पा रहे अभिभावक,...

प्राइवेट स्कूल के भारी-भरकम फीस का बोझ नहीं उठा पा रहे अभिभावक, नामांकन के लिए पहुंच रहे सरकारी स्कूल

जमशेदपुर । प्राइवेट स्कूलों के भारी-भरकम फीस का बोझ उठाने में असमर्थ अभिभावक अब सरकारी स्कूलों का रुख कर रहे है। कोविड के दौरान पिछले 2 सालों में हजारों परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी नौकरी खोई है, किसी की सैलरी घटी तो किसी का व्यवसाय बंद हो गया। ऐसे में अब अभिभावक भाड़ी संकट में है।ऐसे में प्राइवेट स्कूलों के भारी-भरकम फीस का बोझ कैसे उठाएं। जिस कारण अब अभिभावक अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं।2020-21 सत्र में भालूबासा हरिजन मध्य विद्यालय में 53, निलडीह पूर्व मध्य विद्यालय 55, पीपुल्स एकेडमी 9, राजस्थान विद्या मंदिर 6, आरक्षी स्कूल गोलमुरी 4, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल में 5 छात्र तथा अन्य स्कूलों में भी छात्र अब भी नामांकन के लिए पहुंच रहे है। अब स्कूल खुलने लगे है जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया में भी तेजी आई है। नामांकन लेने वाले छात्रों में ज्यादातर छात्र पांचवी से आठवीं क्लास के छात्र शामिल है। फीस क्लियर नहीं होने के कारण कई प्राइवेट स्कूलों ने टीसी तक नहीं दिया। ऐसे में छात्र एफिडेविट बनवा कर नामांकन ले रहे हैं।

Most Popular