जमशेदपुर : शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश पाने वाले बच्चों के उम्र की कट ऑफ डेट विभाग द्वारा र्निधारित कर दिए जाने के बावजूद जमशेदपुर के निजी स्कूलों के प्रबंधन द्वारा उसकी अवहेलना करने के विरुद्ध जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा है।
बता दें कि जमशेदपुर शहर में अवस्थित निजी स्कूलों में सत्र 2024-25 में प्रवेश पाने वाले बच्चों के उम्र की निर्दिष्ट तिथि 31 मार्च 2024 द्वारा तय कर सभी निजी स्कूल प्रबंधनों का आदेशित कर दिए जाने के बावजूद जमशेदपुर शहर में अवस्थित निजी स्कूलों के प्रबंधनों द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना कर अपने अपने सुविधा अनुसार निर्दिष्ट तिथि तय कर नामांकन फार्म प्राप्ति की तिथि की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से प्रसारित भी कर दिए है। निजी स्कूलों द्वारा सत्र 2024-25 में अपने इच्छानुसार बच्चों की प्रवेश की तय की गई कट ऑफ डेट पर रोक लगाने और आदेशित किए गए निर्दिष्ट तिथि पर ही बच्चों को प्रवेश देने की सभी जमशेदपुर के निजी स्कूलों को आदेश देने की मांग की है।
अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर डीएसई को सौंपा ज्ञापन, बच्चों के प्रवेश की तय की गई कट ऑफ डेट पर रोक लगाने की मांग

Leave a comment