मिरर मीडिया। जिले के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन के लिए अब तक मात्र 600 फॉर्म ही वितरित किया गया है। फॉर्म बांटने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। जिले के 58 स्कूलों में आरक्षित सीटों पर पिछड़े तथा निचले वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन के लिए फॉर्म दिए जा रहे हैं। स्कूलों में बीपीएल के कुल 1554 सीटें आरक्षित हैं। इस पर छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। इस बार आवेदन करने अभिभावकों के आय प्रमाण पत्र और छात्र के जन्म प्रमाण पत्र की जांच मैनुअल होगी। इस कारण भी अभिभावक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पिछले वर्ष के फर्जीवाड़े के बाद शिक्षा विभाग की ओर से पैसे लेकर नामांकन करवाने वालों पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने आय और जन्म प्रमाण पत्र की जांच मैनुअल करने की तैयारी की है। नामांकन से पूर्व सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व उनके अभिभावकों के आय प्रमाण पत्र को संबंधित विभागों से सत्यापित भी कराया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने के बाद नामांकन फॉर्म संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा।