Homeजमशेदपुरबिना वैक्सीन स्कूल नहीं खोलने की मांग, अभिभावक संघ ने राष्ट्रीय बाल...

बिना वैक्सीन स्कूल नहीं खोलने की मांग, अभिभावक संघ ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को लिखा पत्र

जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बुधवार को बच्चों को बिना वैक्सीन स्कूल नहीं खोलने को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखा। संघ ने पत्र के माध्यम से संघ ने कहा कि वैक्सीन के बाद ही स्कूल खोले जाए। स्कूल खोलने से पहले 18 व उससे कम आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन हो। साथ ही बच्चों को स्कूल आने का शपथ पत्र स्कूल प्रबंधन और राज्य सरकार अभिभावकों को दें। इसकी मांग को ले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को जमशेदपुर अभिभावक संघ ने मांग पत्र भेजा है।

संघ ने पत्र के माध्यम से कहा कि दूसरी लहर में ही स्कूल खुले थे जिसमें कई स्कूल के छात्र, शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद स्कूल बंद करना पड़ा। ऐसे में अगर अब बिना वैक्सीनेशन की स्कूल खोले जाते हैं तो खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। दरअसल विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित है।

Most Popular