डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देश के हिस्से आया तीसरा मेडल: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन देश के हिस्से में तीसरा मेडल आया है । शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया है। इससे पहले शूटिंग में ही भारत ने दोनों मेडल ब्रॉन्ज जीते है|
50 मीटर राइफल 3 पोजिशन प्रतियोगिता में जीता पदक
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को कांस्य पदक जिताया और अब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया। 451.4 के स्कोर के साथ उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को ये पदक जिताया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वप्निल कुसाले के जीत पर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।
पीएम ने कहा कि उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। उनके इस जीत से हर भारतीय खुशी से भर गया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।