बोकारो सदर अस्पताल में पार्किंग की समस्या बनी जनजीवन के लिए चुनौती, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

KK Sagar
3 Min Read

बोकारो के कैंप 2 में स्थित सदर अस्पताल में इन दिनों पार्किंग की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। जिले भर से इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, अस्पताल परिसर में लगातार हो रहे निर्माण कार्यों के चलते पार्किंग की समुचित व्यवस्था खत्म हो चुकी है। नतीजतन, मरीजों के परिजन अस्पताल के आसपास की सड़कों पर ही वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं, जिससे पूरा इलाका जाम की चपेट में आ रहा है। सबसे अधिक परेशानी इमरजेंसी मरीजों को हो रही है, जिन्हें समय पर अस्पताल तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है।

इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि यह एक गंभीर समस्या है, जिस पर सरकार और जिला प्रशासन को अविलंब ध्यान देना चाहिए। उनका कहना है कि अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है, जिस कारण वाहन इधर-उधर खड़ा करना पड़ता है। इससे न केवल गाड़ियों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि जाम की स्थिति भी बनती है।

प्रशासन को पहले ही थी जानकारी

भाजपा नेता शशि भूषण ओझा मुकुल ने बताया कि जब अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब ही पार्किंग की समस्या की आशंका को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को आगाह किया गया था। लेकिन उस समय इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण आज यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है।

सिविल सर्जन ने भी मानी समस्या की गंभीरता

बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने भी पार्किंग की समस्या को गंभीर माना है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय के सामने जो जमीन खाली पड़ी है, उसे पार्किंग के लिए विकसित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया गया है। अगर प्रशासन इस दिशा में कदम उठाता है, तो समस्या का समाधान संभव है।

गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में तीन मल्टी स्टोरेज क्रिटिकल केयर यूनिट्स का निर्माण भी हो रहा है, जिससे भविष्य में मरीजों और वाहनों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में समय रहते पार्किंग की समस्या का समाधान जरूरी है, नहीं तो हालात और बदतर हो सकते हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....