यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 जुलाई से 2 अगस्त तक इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण शनिवार को टाटानगर से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अतिरिक्त, कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों पर प्रभावित होंगी या बदले हुए मार्ग से चलेंगी।

शनिवार को रद्द होने वाली ट्रेनें

हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस

हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

टाटानगर-राउरकेला मेमू

बरकाकाना-टाटानगर मेमू

आसनसोल-टाटानगर मेमू

अन्य प्रभावित ट्रेनें और तिथियां

6 ट्रेनों के अलावा, कई और ट्रेनें भी आगामी दिनों में रद्द रहेंगी। 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला मेमू, बरकाखाना टाटानगर मेमू और आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेनें सभी 6 जोड़ी ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। वहीं बड़बिल-टाटानगर मेमू 22 और 29 जुलाई को अपडाउन में नहीं चलेगी।

मार्ग बदलने वाली ट्रेनें

उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, दोनों ट्रेनें टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएंगी और बदले हुए मार्ग से चलेंगी।

Share This Article