डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निर्धारित मार्ग से न जाकर, बदले हुए मार्ग से चलेंगी। इन बदलावों का विवरण इस प्रकार है:
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें
I. धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल
19 अक्टूबर 2024 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल, पं. दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर और प्रयागराज के रास्ते जाएगी।
II.जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल
वहीं, 20 अक्टूबर 2024 को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल, प्रयागराज, मिर्जापुर और पं. दीन दयाल उपाध्याय के मार्ग से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए करें और रेलवे के आधिकारिक सूचना स्रोतों से अपडेट प्राप्त करते रहें।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।