धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली कोलफील्ड और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस इस माह अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। इसके साथ ही धनबाद होकर चलने वाली वर्धमान-हटिया मेमू भी दोनों दिशाओं में कुछ दिनों तक नहीं चलेगी।
पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आसनसोल रेल मंडल के दामोदर-काली पहाड़ी मार्ग पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। यह कार्य 18 से 20 जून तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और 21 व 22 जून को नॉन-इंटरलॉकिंग के अंतर्गत होगा।
इस तकनीकी कार्य के कारण 21 और 22 अप्रैल को वर्धमान से आसनसोल के बीच 20 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और नंबर की जांच अवश्य कर लें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न झेलनी पड़े।