धनबाद। “स्वच्छता पखवाड़ा–2025” के दसवें दिन 10 अक्टूबर 2025 को धनबाद मंडल में “स्वच्छ खाद्य” गतिविधि के अंतर्गत वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर फूड स्टॉलों की गहन जांच की गई, ताकि यात्रियों को परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की उत्तम गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, उपयोग की जाने वाली सामग्रियों, बर्तनों एवं रसोईघरों की स्वच्छता की बारीकी से जांच की गई। साथ ही स्टेशन परिसरों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने और डस्टबिन के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया, ताकि स्टेशन परिसर की स्वच्छता और सुंदरता बनी रहे।
इसके अतिरिक्त यात्रियों से ‘अमृत संवाद’ के माध्यम से रेल सेवाओं से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जा सके।
धनबाद मंडल का यह प्रयास “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत रेलवे में स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।