डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के नहीं चलने से यात्री परेशान हैं। रविवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चांडिल-गम्हरिया सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर (68035-68036) आज रद्द रहेगी। इसके अलावा रांची-जयनगर एक्सप्रेस (18605-18606), धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस (18019-18020) और चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस (18115-18116) को भी रद्द कर दिया गया है।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। इनमें पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस (12875-12876), टाटा-हावड़ा एक्सप्रेस (20897) और हावड़ा-हावड़ा एक्सप्रेस (18616) शामिल हैं।कई ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने के कारण टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है। कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है।