झारखंड : लंबे समय से चले आ रहे गया पुल रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है।
मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
वहीं,अब इस आरयूबी पर 24 करोड़ की जगह 30 करोड़ 50 लाख 43 हजार 700 रुपये खर्च होंगे। टेंडर डालने वाली एजेंसी ने रेट से 30 प्रतिशत अधिक राशि कोट की थी, इसलिए इस पर निर्णय कैबिनेट स्तर पर किया गया। इससे पहले 23 करोड़ 72 लाख इस्टीमेटेड काॅस्ट था।
बता दें कि अगले छह महीने के अंदर गया पुल में अतिरिक्त आरयूबी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग रेलवे का 2200 स्क्वायर फीट जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके एवज में पथ निर्माण विभाग छह करोड़ रुपये का भुगतान रेलवे को करेगा।
नए अंडरपास का निर्माण पुराने अंडरपास की पश्चिम दिशा में रेलवे गाेदाम के पास होना है। इसके लिए रेल गाेदाम काे ताेड़ना पड़ेगा। अंडरपास के अलावा एप्रोच राेड के लिए भी 25-30 फीट चाैड़ी जमीन की जरूरत है।
वहीं ,गया पुल में बनने वाला नया अंडरपास 12.5 मीटर चौड़ा और 40 मीटर लंबा होगा। यह 7.5 मीटर चाैड़ा टू लेन होगा। नए अंडरपास में 1.5 मीटर चाैड़ा फुटपाथ और 1.1 मीटर ऊंची रेलिंग भी रहेगी। नए आरयूबी को पुराने आरयूबी से 15 मीटर दूर बनाया जाएगा। इसके लिए एप्रोच रोड भी होगी।
एप्रोच रोड के लिए श्रमिक चौक की चौड़ाई कम की जाएगी। श्रमिक चौक से सीधे नया आरयूबी तक नया एप्रोच रोड बनाया जाएगा। गया पुल में नया आरयूबी बनने के बाद इसे वनवे किया जाएगा।