मिरर मीडिया : बिहार सरकार को पटना उच्च न्यायालय से जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने जातीय गणना पर अंतरिम रोक लगा दी है।
जानकारी दे दें कि जातिगत जनगणना को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसकी बीते दिन सुनवाई हुई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था इस मामले में 2 दिनों तक सुनवाई हुई थी। वहीं फैसले में कोर्ट ने इसपर अंतरीम रोक लगा दी है।
याचिका में साफ तौर से कहा गया है कि यह जातिगत गणना में डाटा लीक होने की संभावना है और साथ ही इस जनगणना में राज्य सरकार के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है।
वहीं अब अंतरीम रोक लगाते हुए कोर्ट ने कहा है कि अबतक की कलेक्ट की गई सारी डाटा को आउट नहीं करने को कहा गया है। जबकि अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।