मिरर मीडिया : सिविल सर्जन सह नोडल पदाधिकारी पीसीपीएनडीटी समिति, डॉ गोपाल दास की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 11 अल्ट्रासाउंड केंद्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई।
इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम सभी केंद्रों का निरीक्षण जिला स्तरीय टीम द्वारा किया जाएगा। यदि सभी निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार केन्द्र सक्षम पाए जाते हैं, तभी रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन से संबंधित निर्णय जिला सलाहकार समिति की अगली बैठक में लिया जाएगा।बैठक में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, एपीपी अरुणिमा मिंज, पीसीपीएनडीटी समिति के सदस्य डॉ सुशील कुमार, नीता सिन्हा, डॉ प्रणेय पूर्बे, डॉ मनीष कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।