मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad बरवाअड्डा थाना परिसर में शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने किया। बैठक में पुलिस निरीक्षक सरस्वती मिंज, एन एच आई के प्रतिनिधि लालमणि सिंह, बिजली विभाग के जेई आकाश कुमार उपस्थित थे। पुलिस निरीक्षक ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।
थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा क्षेत्र में पुलिस गश्ती जारी रहेगी। सभी अखाड़ा समिति अपने अपने वॉलिंटियरों की सूची बना कर थाना को उपलब्ध करायें तथा शांति पूर्वक ताजिया जुलूस निकालेंगे। किसी तरह की अफवाह फैलने ना दें। अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। इस मौके पर बड़ी संख्या में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

