मिरर मीडिया संवाददाता, देवघर: जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक सोमवार को देवघर के कोर्ट परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद तिवारी ने की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनधारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं देने के निर्णय पर गहरी नाराजगी और चिंता जताई गई।
जिला सचिव नागेश्वर तिवारी ने कहा कि यह निर्णय लाखों पेंशनभोगियों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई और आगे की रणनीति तय की गई, ताकि सभी पात्र पेंशनधारियों को उनका अधिकार मिल सके। इसके लिए संगठन की ओर से चरणबद्ध आंदोलन चलाने की भी बात कही गई।
बैठक में आगामी नवंबर 2025 में प्रस्तावित जिला सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर इकाइयों को सक्रिय करने और प्रचार-प्रसार को गति देने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।