मिरर मीडिया : विजयादशमी के दिन छत्तीसगढ़ के जसपुर में पत्थलगांव के रायगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने दशहरे की झांकी में शामिल लोगों को कुचलती हुई निकल गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हालांकि बाद में लोगों ने पीछा करके गाड़ी को पकड़ लिया। वहीं जानकारी के मुताबिक उसमें बड़ी मात्रा में गांजा रखा हुआ था। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग समारोह में शामिल होने को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से भजन गाते जा रहे थे। उसी दौरान भीड़ में अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी घुस आयी औऱ सबको रौंदते हुए आगे निकल गई। आपको बता दें कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था।
देखें वीडियो…