जमशेदपुर : इन दिनों शहर में प्रचंड गर्मी पड़ रहीं है। पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है। उमस से लोग बेहाल है। ऐसे में शहर में धुआंधार बिजली कटौती जारी है। टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। बिजली की विकट समस्या से जूझ रहे लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में जहां झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है, वहां गर्मी शुरू होते ही बिजली की स्थिति लचर हो गयी है। गर्मियों के दिनों में इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग को बिजली संकट का सामना करना पडता हैं। महानंद बस्ती, गोविंदपुर, गदड़ा समेत कई इलाकों बिजली सप्लाई का बुरा हाल है। 24 घंटों में इन्हें 5 से 6 घंटे ही बिजली मिलती है जिससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर तमाम कार्य बाधित होते हैं। क्षेत्र की महिला समिति ने विगत वर्ष अक्टूबर माह में ही बिजली समस्या को दूर करने संबंधित मांग पत्र विद्युत विभाग को सौंपा था लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ और बिजली संकट ज्यों की त्यों बनी हुई है।

