बैंक में बढ़ते एनपीए की वसूली के लिये स्थायी लोक अदालत का आयोजन, 1.36 लाख की वसूली

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बैंक के एनपीए की वसूली के लिये जिले के विभिन्न बैंको में स्थायी लोक अदालत शिविर के आयोजन का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भिलाई पहाडी शाखा में स्थायी लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि उक्त शिविर में मानगो क्षेत्र में अवस्थित ग्रामीण बैंक की शाखा ने भाग लिया और एनपीए खाताधारी के वाद का निपटान किया गया। 215 लोगों को अदालत की नोटिस भेजकर अदालत की कार्यवाही में बुलाया गया। शिविर में कुल रु 136,000 की वसूली की गयी और समझौते के तहत वाद का निपटारा किया गया।

स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पारस नाथ उपाध्याय ने जानकारी दी कि अगली स्थायी लोक अदालत 25 अक्‍टूबर 21 को पोटका प्रखंड में बैंक ऑफ़ इंडिया के कालिकपुर शाखा में और 29 अक्‍टूबर 2021 को पटमदा प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया के पटमदा शाखा में और 01 नवंबर 2021 को भारतीय स्टेट बैंक के मऊभण्डार शाखा ( घाटशिला ) में आयोजित होगी। तीनों शिविर में तकरीबन 1500 लोंगों को नोटिस भेजने का लक्ष्य रखा गया है। अरुनाभ कार और अचल कुमार स्थायी लोक अदालत के सदस्य हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक दिवाकर सिन्हा ने बैंक और स्थायी लोक अदालत के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *