डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त करने के लिए मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए चुने गए हेगसेथ को काफी कठिनाई के बाद यह मंजूरी मिली। शनिवार को सीनेट में हुई वोटिंग के दौरान मामला टाई तक पहुंच गया, जिसके बाद उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने निर्णायक वोट देकर उनकी नियुक्ति सुनिश्चित की।
हेगसेथ का चयन विवादों के घेरे में रहा है। उन पर महिला उत्पीड़न, शराब की लत और वेटरन्स चैरिटी के वित्तीय कुप्रबंधन जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। हालांकि, हेगसेथ ने इन आरोपों को लगातार खारिज किया है।
अनुभव और छवि पर सवाल, पार्टी के भीतर विरोध
पीट हेगसेथ की नियुक्ति को लेकर न केवल विपक्ष बल्कि सत्ताधारी पार्टी के कई सांसदों ने भी विरोध जताया। विरोधियों का कहना है कि हेगसेथ को पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक अनुभव की कमी है। सीनेट डेमोक्रेटिक व्हिप डिक डर्बिन ने कहा कि हेगसेथ ने यह साबित करने में असफलता पाई है कि वे देश की रक्षा के लिए रणनीतिक योजना विकसित कर सकते हैं।
टाईब्रेकर वोट ने बनाया इतिहास
उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने सीनेट में टाईब्रेकर वोट डालकर हेगसेथ की नियुक्ति सुनिश्चित की। वे अमेरिकी इतिहास में दूसरे उपराष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने कैबिनेट के उम्मीदवार को मंजूरी देने के लिए निर्णायक वोट डाला है। इससे पहले 2017 में माइक पेंस ने शिक्षा सचिव के रूप में बेट्सी डेवोस की नियुक्ति के लिए ऐसा किया था।
ट्रंप के फैसले का भारी विरोध
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हेगसेथ को नामित करने के फैसले की चौतरफा आलोचना हुई। विरोधियों का मानना है कि ट्रंप ने राजनीतिक एजेंडे को प्राथमिकता देते हुए रक्षा मंत्रालय जैसे संवेदनशील पद के लिए एक विवादित व्यक्ति को चुना। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि हेगसेथ का नेतृत्व सेना और देश दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।