मिरर मीडिया : त्योहारों में महंगाई की मार से आमजन की रसोई से लेकर आम दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है। आज बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसरण सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी तेजी जारी है।
आपको बता दें कि इस महीने ईंधन की कीमतों में 4.50 रुपए से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। जिसके बाद जारी की गई नए रेट के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।