Homeदेशमंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर...

मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि

मिरर मीडिया : सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।  मंगलवार से पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। लिहाज़ा महंगाई की मार झेल रही जनता को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है।

ज्ञात रहें कि बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर शुरू हुआ है। अब तक तेल के दामों में 4.90 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इधर केंद्र सरकार ने रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को इस बढ़ोतरी की वजह बताया था। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आई तेजी की वजह से लगातार तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular