मिरर मीडिया : सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मंगलवार से पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। लिहाज़ा महंगाई की मार झेल रही जनता को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है।
ज्ञात रहें कि बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर शुरू हुआ है। अब तक तेल के दामों में 4.90 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इधर केंद्र सरकार ने रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को इस बढ़ोतरी की वजह बताया था। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आई तेजी की वजह से लगातार तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है।