Homeधनबादपेट्रोल की कीमतें ने लगाई शतक : बल्ला लेकर व लड्डू खिलाकर...

पेट्रोल की कीमतें ने लगाई शतक : बल्ला लेकर व लड्डू खिलाकर धनबाद के युवकों ने शतक की बधाई देकर जताया विरोध

मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद के युवाओं ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर अनोखे अंदाज़ में नाराजगी जाताई है। आपको बता दें कि पेट्रोल की कीमतें ने शतक लगा लिया है। वहीं 100 रुपये प्रति लीटर पार होने के विरोध में कोयलांचल के युवाओं ने अनोखा गांधीवाद तरीका अपनाते हुए शहर के रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की तस्वीर को एवम राहगीरों को लड्डू खिलाकर विरोध जताया।

इस बाबत युवाओं ने बताया कि पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा लिया है इसको लेकर प्रतीकात्मक तौर पर बल्ला लेकर पेट्रोल की कीमतों के शतक पूरा करने की बधाई दे रहे है। युवाओं ने कहा कि एक और पेट्रोल और डीजल के दाम ₹100 के पार हो गया वही विपक्षी इसे लेकर विरोध नहीं कर रहा है तब हम युवाओं को सड़क पर आकर विरोध करना पड़ा। जबकि दूसरी तरफ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए स्थानीयों ने भी पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जताई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular