डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा शहर के बीचोबीच सोमवार सुबह एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। गांधी मैदान के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर आईबीपी पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी, विमलेश कुमार और संजय नंदी, करीब 5 लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10:30 बजे, जैसे ही दोनों कर्मचारी बैंक के गेट पर पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने रिवॉल्वर के बट से विमलेश कुमार को घायल कर दिया और हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटनास्थल पर दिन के समय भीड़ होने के बावजूद किसी ने अपराधियों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
यह पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

