जमशेदपुर: आज के दौर में फोटोग्राफी केवल एक शौक नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक सशक्त रोजगार का साधन बन चुकी है। शादी-ब्याह, समारोह या फिर किसी कॉर्पोरेट इवेंट—हर जगह प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में फोटोग्राफरों को और अधिक दक्ष बनाने के उद्देश्य से फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड की ओर से एक दिवसीय सिनेमैटिक फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन साकची स्थित एक होटल में किया गया।
इस कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी खुशदीप सिंह शामिल हुए। उन्होंने जमशेदपुर के प्रतिभागी फोटोग्राफरों को कैमरा ऑपरेशन, फ्रेमिंग, लाइटिंग सेटअप, स्टोरीबोर्डिंग और सिनेमैटिक एंगल से शूटिंग जैसे तकनीकी पहलुओं पर प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
वर्कशॉप के दौरान उन्होंने समझाया कि कैसे एक साधारण दृश्य को भी सिनेमा जैसे अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि फोटोग्राफर को सिर्फ कैमरा पकड़ना नहीं, बल्कि एक कहानीकार की तरह सोचकर शूट करना चाहिए।
सोसायटी के महासचिव नीतेश कुमार ने बताया कि इस वर्कशॉप से शहर के फोटोग्राफरों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, “खुशदीप सिंह जैसे अनुभवी विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिलना अपने आप में एक उपलब्धि है। इससे जमशेदपुर के युवा फोटोग्राफरों में नई ऊर्जा और तकनीकी समझ विकसित हुई है।”
फोटोग्राफी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह वर्कशॉप प्रेरणा का स्रोत बनी और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को लेकर फोटोग्राफर सोसायटी ने उत्साह जताया है।