धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र में लखीमाता कोलियरी कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात अवैध कोयला लदी पिकअप वैन से निरसा थाने के गश्ती दल की जीप को जोरदार टक्कर मारी है।इस हादसे में एएसआई विनोद सिंह, सिपाही सुजीत दास, रंजन कुमार व चालक अनिल चौहान जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस ने घायलों को धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोयला लदी बैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बता दें कि रात करीब एक बजे गश्ती दल शासनबेड़िया से निरसा की ओर लौट रहा था। कोलियरी कार्यालय के पास कोयला लदी वैन को देख पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वैन के चालक पुलिस वाहन को धक्का मारते हुए तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। जख्मी अवस्था में जवानों ने निरसा थाने को मामले की सूचना दी। इधर, पुलिस ने पीछा कर कोयला लदी वैन को पकड़ लिया।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला लदे वाहन को गश्ती दल के जवान पैसा वसूलने के लिए रोक रहे थे। पैसा नहीं देना पड़े इसलिए चालक वाहन लेकर भागने लगा। इसी दौरान दुर्घटना हुई।
मालूम हो कि इन दिनों पूरे जिले में कोयला व लोहा तस्करो का मनोबल काफ़ी बढ़ गया है। कुछ दिन पर्व ही कतरास क्षेत्र में चोरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। निरसा क्षेत्र में सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा बल पर भी हमले हो चुके हैं।