डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सिंगापुर से दिल्ली आए एक विमान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पार्किंग वे पर खड़ा विमान धीरे-धीरे पीछे सरकने लगा। पायलट को यह महसूस करने में देर हो गई कि उसने ब्रेक लगाना ही भूल दिया है। घटना के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड स्टाफ को सूचित किया और तत्परता से ब्रेक लगाई।
टर्मिनल-3 पर हुई घटना, बड़ा हादसा टला
यह घटना 25 नवंबर को रात करीब 8 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल-3) पर हुई। गनीमत रही कि विमान के आसपास कोई अन्य वाहन या विमान खड़ा नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यात्रियों को कोई नुकसान नहीं, क्रू मेंबर को मामूली चोट
घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, विमान में तैनात क्रू के एक सदस्य को मामूली चोट लगने की सूचना है। एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
एयरलाइन की प्रतिक्रिया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
सिंगापुर एयरलाइंस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।