डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तुर्किये एयरलाइंस की उड़ान संख्या 204 को उस समय आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी जब बीच रास्ते में पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बुधवार सुबह न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस विमान की लैंडिंग कराई गई। यह जानकारी तुर्किये एयरलाइंस के प्रवक्ता याहया उस्तुन ने दी।
मंगलवार शाम उड़ान के बाद पायलट की अचानक मौत
आधिकारिक बयान के अनुसार, मंगलवार शाम 7:02 बजे सिएटल से उड़ान भरने के बाद, 59 वर्षीय पायलट इलचीन पेह्लिवेन अचानक बेहोश हो गए। विमान के क्रू द्वारा उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता दी गई, लेकिन मेडिकल टीम उनकी जान नहीं बचा सकी। को-पायलट ने तुरंत विमान की दिशा बदलकर आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया।
उत्तरी कनाडा के ऊपर से मोड़ा गया विमान
विमान उस समय उत्तरी कनाडा के बाफिन द्वीप के ऊपर उड़ रहा था, जब को-पायलट ने इसे न्यूयार्क की ओर मोड़ लिया। विमान पूर्वी तट पर सुबह 5:57 बजे उतरा, लेकिन लैंडिंग से पहले ही पायलट इलचीन पेह्लिवेन की मौत हो चुकी थी।
एयरलाइंस द्वारा यात्रियों की सुविधा का ध्यान
तुर्किये एयरलाइंस ने यात्रियों को न्यूयार्क से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की त्वरित व्यवस्था की। एयरलाइंस के अनुसार, पेह्लिवेन 2007 से कंपनी से जुड़े थे और उनकी मार्च में हुई स्वास्थ्य जांच में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई थी, जो उनकी उड़ान भरने की क्षमता को प्रभावित कर सके।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।