मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस सेवा का शुभारंभ किया। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया में कुल 20 बसें शुरू की गई हैं। इन बसों की खासियत ये है कि इनमें सीसीटीवी, जीपीएस और अलार्म जैसी सुरक्षा सुविधाएं हैं। यानी अब बिहार की महिलाओं सफर में शुद को असुरक्षित महसूस नहीं करेंगी।

फिलहाल इन जिलों में चलेंगी पिंक बसें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अन्तर्गत 166 डिलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बसों को रवाना करने के पूर्व बसों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध कराये जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली।
सुरक्षित, सस्ती और सुलभ सेवा
फिलहाल, महिला ड्राइवर नहीं मिलने से अभी पुरुष ड्राइवर इस बस को चलाएंगे। अभी महिला कंडक्टर सभी बसों में मौजूद रहेंगी। सभी शहरी क्षेत्र में ही ये बस सर्विस मौजूद रहेगी। इस पर सिर्फ महिला सवारी कर पाएंगी। पिंक बस में सीसीटीवी से लेकर जीपीएस और अलार्म तक लगा हुआ है। सुरक्षित, सस्ती और सुलभ होना पिंक बस सेवा का उद्देश्य है।
किन रूट पर चलेंगी से ये बसें?
20 बसों में से आठ बसों का परिचालन पटना, चार मुजफ्फरपुर, दो-दो भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बसों का परिचालन नगर बस सेवा के तहत किया जाएगा। दूसरे चरण में 80 पिंक बसों का परिचालन किए जाने की योजना है। इसी शुरुआत भी जल्द हो जाएगी।
पटना में चार रूटों पर चलेंगी बस
पटना में नई बसें शुरू में चार रूटों पर चलेंगी। इनमें गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ में एम्स-पटना, दानापुर और कुर्जी (बोरिंग रोड के माध्यम से), और एनआईटी-मोड़ से कंकड़बाग ऑटोरिक्शा स्टैंड शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, एकतरफा यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 35 रुपये होगा। प्रीपेड कार्ड, महीने के और छात्र पास जैसे अलग-अलग पेमेंट मौजूद हैं।