आरका जैन में प्लेसमेंट ड्राइव, 39 विद्यार्थी लॉक

Anupam Kumar
2 Min Read

गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में ब्रेम्बो ब्रेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट हेड हिमांशु सिंहा ने जानकारी दी कि इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में यूनिवर्सिटी में संचालित डिप्लोमा मैकेनिकल एवं डिप्लोमा ईईई के विद्यार्थी शामिल हुए। इस कैंपस ड्राइव में अंतिम रूप से कुल 39 विद्यार्थी चयनित हुए। जिनमें डिप्लोमा मैकेनिकल के 21 एवं डिप्लोमा ईईई के 18 विद्यार्थी शामिल हैं। ड्राइव का संचालन कर रहे प्लेसमेंट मैनेजर राहुल रेज ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी इन मशीन शॉप एंड असेंबली के पद पर किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा पहले वर्ष में 15500 प्रतिमाह वेतन पर लॉक किया गया है बाद में वेतन रिवाइज किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, कुलपति डॉ एसएस रज़ी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र प्रखर एवं सुधीर हेगड़े ने विद्यार्थियों की योग्यता को कई तकनीकी एवं गैर तकनीकी मापदंडों पर परखा। चयनित विद्यार्थियों को 28 फरवरी तक पुणे स्थित प्लांट में ज्वाइन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। चयनित विद्यार्थियों के नाम: प्रिया कुमारी, अनूप कुमार, उत्कर्ष शर्मा, आशीष कुमार महतो, विशाल पंडित, करण कुमार, अनमोल कुमार, गुरदीप सिंह, गुलशन कुमार, रितिक कुमार, अदीब आलम, अभिषेक सिंह, राहुल दास, सौरव कुमार रे, अभय मंडल, मुंतजीर आलम, राहुल राज, अंजली कुमारी, वरुण कुमार गोप, अभिनव कुमार, मंजीत यादव, अभ्रदीप राहा, सम्राट डे, राहुल सोरेन, हर्ष कुमार, जितेंद्र कुमार महतो, वेदव्रत कुमार, अजय मार्डी, मुकेश कुमार यादव, सुमंत भेंगरा, मोहम्मद आरिफ अंसारी, संस्कार वर्मा, अभिषेक कुमार, संदीप सिंह, अभिनव कुमार, सुमित कुमार शर्मा, विवेक पांडे, अमित निखिल बेक, रोहन मांझी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *