डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को प्लेटफॉर्म नंबर सात पर करीब चार वर्षीय दिव्यांग बच्ची को उसके अपनों ने कंबल में लपेट कर छोड़ दिया. इस बच्ची को रेलवे चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किया है. यह बच्ची शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है. कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है.चाइल्ड लाइन द्वारा बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया था. सीडब्ल्यूसी ने इस बच्ची को फिलहाल
दत्तक ग्रहण केंद्र में आवासित कर दिया है. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि सबसे पहले बच्ची की गहन मेडिकल जांच करायी जायेगी. उसके परिजनों का पता भी लगाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने रेल पुलिस से आग्रह किया है।
इसके साथ ही आम लोगों से इसके परिजनों की सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है देर रात प्लेटफॉर्म पर छोड़ा था। इस बच्ची के संबंध में बताया जा रहा है कि इस बच्ची को देर रात प्लेटफॉर्म नंबर सात पर किसी ने कंबल में लपेट कर छोड़ दिया था प्लेटफॉर्म के जिस हिस्से में इस बच्ची को छोड़ा गया था, उधर कम लोग ही आना-जाना करते हैं मंगलवार की सुबह रेलवे चाइल्ड लाइन को इस बच्ची के संबंध में जानकारी मिली और उसे रेस्क्यू किया गया।
बच्चों के साथ होने वाले अपराध को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर सात लगातार चर्चा में रहा है. हाल फिलहाल में इस प्लेटफॉर्म पर बच्चों के साथ कई अपराध हो चुके हैं। पिछले वर्ष इसी प्लेटफॉर्म पर एक छोटे बच्चे को हाथ पांव तोड़कर बोरे में बाधकर फेंका गया था. उसे भी चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किया था। यह प्लेट फॉर्म नशा करने वाले बच्चों का भी अड्डा है। इसी प्लेटफॉर्म के इर्द गिर्द से हाल में नशे की हालत में बच्चे रेस्क्यू किये गये हैं।