डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भागाबांध ओपी क्षेत्र में भारी मात्रा में कोयला सहित ट्रक हुआ जब्त:
पुलिस डाल –डाल तो अवैध कोयला कारोबारी पात– पात, पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद चोरी चुपके अवैध कोयले का कारोबार जारी है ।हालांकि पुलिस द्वारा धर पड़कर भी की जा रही है,लेकिन फिर भी कोयला तस्कर मानने को तैयार नहीं है।
गुप्त सूचना पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बीती रात करीब 2:30 बजे पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागाबाँध ओपी इलाके में शिव मंदिर के नजदीक अवैध कोयला तस्कर ट्रक में कोयला लोड कर रहे थे। तभी पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार के निर्देश पर लोयाबाद थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच कर करीब 40 बोरा अवैध कोयला सहित JH 10 V 4591 ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया। हालांकि कार्रवाई होता देख सभी तस्कर भागने में सफल रहें।
संदेह के घेरे में स्थानीय ओपी की भूमिका
वहीं कोयले सहित ट्रक को भागाबांध ओपी को सुपुर्द कर दिया गया था । लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ही ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया है।वहीं इसके पीछे किसी रंजीत आर्यन, विनोद पासवान और राजेंद्र साव का नाम सामने आ रहा है |हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है जबकि वाहन का रजिस्ट्रेशन राजकुमार अग्रवाल के नाम से है|
पुलिस की चुंगल से कैसे भागा ट्रक
ट्रक के भागने के साथ ही अब पुलिस भी कई सवालों से घिर चुकी है | आखिरकार जब ट्रक को जब्त कर लिया गया था तब वह पुलिस के चंगुल से ट्रक कैसे भाग सकता है । वहीं पूरे मामले पर उपाधीक्षक पुलिस विधि व्यवस्था दीपक कुमार का कहना है कि ट्रक को भागने को लेकर जांच की जा रही है और इसके पीछे अगर किसी का हाथ है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,चाहे वह कोई अधिकारी ही क्यों ना हो
कोयला तस्करों में मचा हड़कंप
वहीं,रात करीब 2:30 बजे से ही कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है और पूरे दिन थाने में सेटिंग -गेटिंग चलती रही पूरे मामले पर जब प्रभारी से बात किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
उठ रहें हैं कई सवाल
अब सवाल यह उठता है कि किसके इशारे पर भागा बाँध इलाके में अवैध कोयले की तस्करी जारी थी ?
क्या इसमें थाना का भी सहयोग प्राप्त था ?पुलिस की चुंगल से कैसे भागा ट्रक?
सभी सवालों के जवाब अभी अनसुलझे हैं और जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा। हालांकि पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था ने इतना जरूर कहा कि जो भी लोग इस कृत में शामिल होंगे और पुलिस की छवि को बदनाम करने की कोशिश करेंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।