मिरर मीडिया : मंगलवार को PLFI प्रमुख दिनेश गोप को NIA की विशेष अदालत में पेश किया जहाँ से दिनेश गोप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बेड़ो थाना में दर्ज मामले से संबंधित पूछताछ के लिए एनआईए एक दिन की रिमांड पर लिया था। नोटबंदी के दौरान लेवी के पैसे को बैंक और सेल कंपनियों के माध्यम से खपाने का आरोप है।
बता दें कि गिरफ़्तारी के बाद 13 दिनों तक NIA ने दिनेश गोप से पीएलएफआई नक्सली गतिविधियां, टेरर फंडिंग से संबंधित मामले में
पूछताछ की है।
गौरतलब है कि NIA ने 21 मई को दिनेश गोप को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद। 22 मई को उसे अदालत में पेश किया गया था। उस समय NIA ने उसे पूछताछ के लिए आठ दिनों की रिमांड पर लिया था। 22 मई को 8 दिन की रिमांड पर लिए जाने के बाद, रिमांड अवधि खत्म होने से पहले NIA ने एक आवेदन देकर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद NIA के विशेष अदालत ने चार दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया।
5 जून को पेशी के दौरान एनआईए एक दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने NIA को पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड अवधि की मंजूरी दे दी।