मिरर मीडिया : झारखंड में रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की हिरासत अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप 14 जुलाई तक हिरासत में रहेंगे। टेरर फंडिंग मामले में दिनेश गोप की हिरासत अवधि बढ़ाई गई है।
बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में ED की लगातार दबिश जारी है और पूछताछ की जा रही है। दिनेश को कई बार कोर्ट में पेश किया गया जबकि शुक्रवार को भी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ पेशी होने के बाद दिनेश गोप की रिमांड अवधि को 14 तारीख तक बढ़ा दी गई है।