मिरर मीडिया : आकाशीय बिजली गिरने की वजह से जान गंवाने वालों के परिवार जनों को प्रधानमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली की वजह से जान गंवाने वालों के परिवार जनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। जबकि घायलों को भी 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। इसके अलावा स्थानीय सरकारों और प्रशासन की तरफ से भी आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में जान गंवाने वालों के परिवार जनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान हुआ है जबकि राजस्थान में 5-5 लाख रुपए की घोषणा की गई है।
जानकारी दे दें कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 75 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 लोगों की जान गई है, इसके बाद राजस्थान में 29 लोगों पर आकाश से मौत गिरी है और मध्य प्रदेश में 5 लोगों की जान गई है। इन राज्यों में आकाशीय बिजली की वजह से हुई जनहानि पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है।