लंदन/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। बुधवार को भारत से रवाना हुए पीएम मोदी अब ब्रिटिश सरज़मीं पर कदम रख चुके हैं। इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को औपचारिक रूप देने की संभावना है।
भारत की केंद्रीय कैबिनेट इस व्यापार समझौते को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। अब केवल ब्रिटेन में पीएम मोदी के हस्ताक्षर के साथ इस ऐतिहासिक समझौते पर मुहर लगनी बाकी है। माना जा रहा है कि इस एफटीए से दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, जलवायु और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग को एक नई दिशा और गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे।
पीएम मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम में रहेंगे और इसके बाद 25 से 26 जुलाई तक वह मालदीव की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे।