डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कजान शहर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है।
प्रधानमंत्री के आगमन पर तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने कजान में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट कर इस यात्रा की जानकारी दी।
रूसी कलाकारों के प्रदर्शन का लिया आनंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजान के होटल कॉर्स्टन में रूसी समुदाय के कलाकारों द्वारा किए गए एक विशेष नृत्य प्रदर्शन का आनंद लिया। अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करने वाली एक रूसी कलाकार ने बताया कि वे इस प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित और नर्वस थीं। उन्होंने बताया कि इस नृत्य के लिए तीन महीने तक तैयारी की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “आप सभी रोमांचक नर्तक हैं।”
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मोदी की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष निमंत्रण पर 22 और 23 अक्तूबर को रूस की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान वे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसका आयोजन कजान में किया जा रहा है। इसके अलावा, पीएम मोदी ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं।
भारतीय छात्रों का गीत और पीएम मोदी का स्वागत
कजान के होटल कॉर्स्टन में रूस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में एक विशेष गीत प्रस्तुत किया। वहां उपस्थित भारतीय समुदाय के लोग भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित दिखे।
कजान से सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि पोस्टरों पर प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख ‘भारत गणराज्य का प्रधानमंत्री’ के रूप में किया गया है। दिलचस्प बात यह रही कि रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय ने पोस्टर पर “इंडिया” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
ब्रिक्स के विस्तार को महत्वपूर्ण बताया
प्रधानमंत्री मोदी ने कजान रवाना होने से पहले एक बयान में कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को बहुत महत्व देता है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स मंच वैश्विक विकास के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल ब्रिक्स का विस्तार हुआ, जिसमें नए सदस्यों को शामिल किया गया। यह समावेशिता और वैश्विक भलाई के एजेंडे को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
हां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।